रोहतांग में फिर बर्फबारी, पर्यटकों को होटलों में इस ''वजह'' से नहीं मिल रही बेहतरीन सर्विस

Sunday, Jan 15, 2017 - 12:27 PM (IST)

मनाली: बर्फबारी के बाद पर्यटन नगरी मनाली के बर्फ से लदे पहाड़ सैलानियों को भी आकर्षित करने लगे हैं। पर्यटन नगरी मनाली के अधिकतर पर्यटन स्थलों में पर्यटकों ने दस्तक दे दी है। वहीं पारा लुढ़कने से मनाली में जमी पानी की पाइपों से होटलियर्ज को भारी नुक्सान उठाना पड़ा है। होटलों सहित अधिकतर घरों में पानी की पाइपें फट गई हैं। दूसरी ओर आसमान में बादलों ने फिर से डेरा डाल लिया है। शाम को रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर रुक-रुक कर बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। मनाली के पर्यटन स्थल बर्फ की चांदी से लद गए हैं। रोहतांग सहित राहनीनाला, मढ़ी, ग्रांफू व कोकसर सहित धुंधी जोत, मकरवेद व शिकरवेद की पहाड़ियों, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, हामटा, भृगु जोत व दशौहर लेक में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। 


होटलियर्ज पर्यटकों को बेहतरीन सेवाएं देने में लाचार
उधर, लाहौल की पहाड़ियां घेपन पीक, सीटू चंद्रभागा जोत, कुंजम जोत, बड़ा सींगरी ग्लेशियर, कुग्ती जोत, गेंग्स्टांग जोत, लेड़ी आफ  केलंग, नील कंठ की पहाड़ियों सहित बारालाचा दर्रे में भी बर्फ के फाहे गिरना शुरू हो गए हैं, वहीं पानी जम जाने से होटलियर्ज पर्यटकों को बेहतरीन सेवाएं देने में लाचार नजर आ रहे हैं। होटलों में पानी न होने से उनकी दिक्कतें दोगुनी हो गई हैं। पाइपें और नल खुलवाने में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि आई.पी.एच. विभाग की पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से हो रही है लेकिन लोगों व होटलों के अपने पानी के पाइप जाम हो गए हैं।