जमने लगे पहाड़, ठोस हुए झरने

Monday, Dec 19, 2016 - 10:03 PM (IST)

मनाली : मनाली, कुल्लू व लाहौल-स्पीति में लगातार तापमान कम होने पर 13,050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे सहित घाटी के पहाड़ जमने लगे हैं। पहाड़ों से निकलने वाले झरने ठोस बर्फ  में तबदील होने लगे हैं। केलांग-मनाली मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा हो गया है। सड़क पर पानी जमने से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। केलांग के ङ्क्षतनन एडवैंचर स्पोर्ट्स क्लब के युवाओं ने श्रमदान कर सड़क में जमे पानी को हटाया और सड़क की हालत सुधारी। इन युवाओं ने सोमवार को दिनभर कार्य को अंजाम दिया और जहां भी सड़क में पानी जमा था, उसे दुरुस्त किया।

पानी जमने से मार्ग में जोखिम बढ़ गया है
 सोमवार को मौसम ठीक रहने के चलते दर्रे पर वाहनों की आवाजाही सामान्य रही। मनाली से दर्जनों छोटे वाहन लाहौल की ओर रवाना हुए जबकि लाहौल से भी मनाली की ओर वाहनों का आना-लगा हुआ है। उधर, कोकसर बचाव दल के प्रभारी लुदर ने बताया कि सड़क पर पानी जमने से मार्ग में जोखिम बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि रोहतांग दर्रे पर वाहनों की आवाजाही जारी है और दर्रे में मौसम की परिस्थितियों पर नजर रखी जा रही है। दर्रा आर-पार करने वाले सभी राहगीरों व वाहनों की एंट्री की जा रही है।