Watch Video : मनकोटिया ने साधा वीरभद्र पर निशाना, कहा- 5 साल कांगड़ा से किया भेदभाव

Friday, Mar 16, 2018 - 07:14 PM (IST)

धर्मशाला(जिनेश): मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने एक बार फिर पूर्व सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर निशाना साधा है। मनकोटिया ने आरोप लगाये है पूर्व की सरकार ने पांच सालों तक जिला कांगड़ा के साथ पूरा भेदभाव किया और पूर्व मुख्यमंत्री ने निचले क्षेत्रों के लिए बजट का सही आवंटन नहीं किया तथा विकास के नाम पर निचले क्षत्रों के साथ भेदभाव हुआ है। उन्होंने कहा कि इस भेदभाव की राजनीती वीरभद्र सिंह ने कांगड़ा के साथ की है उसका ही कारण है की कांगड़ा मे कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो गया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के लोगों की पर केप्टा इनकम पिछले साल एक लाख 58 हज़ार 406 रुपये थी। उन्होंने वित्त विभाग से पूछा कि हर जिला में प्रति व्यक्ति आय क्या है और इसका जवाब जनता जानना चाहती है। 

70 साल में कांगड़ा का विकास नहीं हुअा
उन्होंने कहा कि प्रदेश का सबसे बड़ा जिला होने के बावजूद यहां सबसे कम प्रति व्यक्ति आय है। इसका मतलब यह है पूर्व की सरकार ने जिला के विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया और यहां के लिए बजट का सही आवंटन नहीं किया। उन्होंने भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की कि मौजूदा समय में निचले क्षेत्रों की प्रति व्यक्ति आय का आंकड़ा सार्वजानिक करें।मनकोटिया ने कहा कि विपक्ष में जो कोंग्रेस के विधायक है वह इस मामले पर बजट सत्र के दौरान कोई भी सवाल नहीं कर रहा है उन्होंने कोंग्रेस विधायकों से भी निवेदन किया कि वह निचले क्षेत्र के जिले है वहां के लोगों की प्रति व्यक्ति आय को लेकर सरकार से सवाल करें। मनकोटिया के मुताबिक प्रदेश सरकार में जो नौकरियां निकलती हैं उसमें  निचले क्षेत्रों के लोगों को काम नहीं मिलता। उन्होंने कहा 70 साल में कांगड़ा का विकास नहीं हुअा। उनका कहना है कि शायद हिमाचल के नए सीएम इस प्रथा को तोड़ेंगे और जिला कांगड़ा का विकास करवाएंगे।

Punjab Kesari