घुमारवीं के हवान में चलारू पर फिसला व्यक्ति, मौत

Saturday, Apr 16, 2022 - 12:40 PM (IST)

घुमारवीं(राकेश): पुलिस थाना घुमारवीं के अंर्तगत आने वाले गांव हवान के एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मृतक के पिता ने बताया दिहाड़ी पर वह लकड़ी की ढुहाई का काम करता था।  शाम  के समय करीब 6 बजे लकडी ढुलाई का काम खत्म करके ये सभी लोग अपने-अपने घर जा रहे थे। मृतक इन लोगों से आगे रास्ते से पैदल घर जा रहा था जब हवाण के पास पंहुचा तो मृतक का अचानक एकदम रास्ता पर पडे चलारू पर चलते समय पांव फिसलने से मृतक रास्ता से नीचे की तरफ गिर गया। गिरने की आवाज सुनने पर सभी लोग जब  पास गए तो व्यक्ति नीचे पत्थरों पर मुंह के बल गिरा पडा था तथा उसके बाएं कान से खून निकल रहा था औऱ बेहोश हो गया था। सभी ने उसे उठाकर गाड़ी में डालकर सी.एच.सी हरलोग ले आए जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस थाना घुमारवीं के इंस्पेकटर रजनीश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सपुर्द कर दिया जाएगा। मामले में सी आर पी सी 174 के तहत कारवाई की जा रहीहै।अमल में लाई जा रही हैं। मामले की पुष्टि डी.एस.पी अनिल ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सुनील कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी गांव हवाना  उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Prashar