Una: बंगाणा में दिल दहला देने वाली घटना, व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
punjabkesari.in Thursday, Jun 05, 2025 - 11:37 PM (IST)

बंगाणा (शर्मा): बंगाणा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। डोहगी पंचायत के थौगी गांव में एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने बंदूक से खुद काे गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच के मुताबिक उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, जिसके चलते उसने बंदूक से फायर कर लिया। मृतक व्यक्ति की पहचान सुरेन्द्र कुमार के रूप में हुई है। यह घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही बंगाणा पुलिस थाना से एसएचओ रोहित चौधरी की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाकर शव को कब्जे में ले लिया।
थाना प्रभारी बंगाणा रोहित चौधरी के अनुसार सुरेंद्र कुमार की पत्नी लंबे समय से उसके साथ नहीं रहती थी, जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। गत रात्रि उसने बन्दूक से अपने आप को गोली मारकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने परिजनों के बयान कलमबद्ध कर भारतीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, इसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक