घर लौट रहे व्यक्ति के साथ हुआ हादसा, ऐसे मिली भयानक मौत

Monday, Mar 25, 2019 - 08:09 PM (IST)

सलूणी: सियूल नदी पार करते समय पांव फिसलने से एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रेम लाल पुत्र रघु निवासी गांव रोलका, पंचायत व तहसील सलूणी, जिला चम्बा सोमवार को निजी कार्य से डियूर गया हुआ था। कार्य करने के उपरांत जब वह वापस घर आ रहा था तो गोसा नामक स्थान पर सियूल नदी को पार करते समय उसका पांव फिसल गया और वह नदी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। कुछ दूरी पर कार्य कर रहे लोग उसे डूबता देख बचाव कार्य में जुटे और कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकालने के उपरांत घटना की सूचना प्रशासन के साथ पुलिस थाना प्रभारी किहार संजीव पठानिया को दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने पुलिस दल सहित मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए मैडीकल कॉलेज अस्पताल चम्बा पहुंचाया।

मृतक के परिजनों को दिए 10,000 रुपए

उधर, प्रशासन की ओर से कानूनगो अनूप कुमार व पटवारी सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट कार्यालय को प्रेषित की। एस.डी.एम. सलूणी विजय कुमार ने बताया कि प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 10,000 रुपए फौरी राहत राशि प्रदान कर दी है। वहीं एस.डी.पी.ओ. सलूणी रामकरण राणा ने बताया कि पुलिस ने 174 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए चम्बा भेजा है।

Vijay