कुपोषण को लेकर जारी की गई रिपोर्ट से प्रदेश सरकार में मचा हड़कंप

Tuesday, Feb 28, 2017 - 03:27 PM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): यूनिसेफ द्वारा कुपोषण को लेकर जारी की गई रिपोर्ट के बाद प्रदेश सरकार में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने यूनिसेफ की रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि राज्य सरकार यूनिसेफ की रिपोर्ट को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। मंडी में स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि यूनिसेफ की रिपोर्ट में प्रदेश में 56 हजार बच्चों को कुपोषण का शिकार बताया गया है और सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह से प्रयास कर रही है।


कुपोषण के शिकार बच्चों की जांच के दिए आदेश: कौल
कौल सिंह ठाकुर के अनुसार प्रदेश के लिहाज से तो यह संख्या अधिक है लेकिन बाकी राज्यों की तुलना में यह संख्या काफी कम है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को आयरन की गोलियां दी जा रही हैं। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आईजीएमसी शिमला और टांडा मेडिकल कालेज में दो न्यूट्रीशन सेंटर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को कुपोषण के शिकार बच्चों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकारी योजनाएं भी पूरी तरह से कारगर साबित हो रही हैं।