मनाली का माल रोड बना सैलानियों का स्नो प्वाइंट

Saturday, Dec 12, 2020 - 05:35 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): मनाली में शनिवार सुबह ताजा बर्फबारी होने के बाद दोपहर 11 बजे मौसम साफ हो गया। सूर्य निकलते ही सैलानियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। भारी बर्फबारी होने से मनाली में ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अभी तक प्रभावित चल रहा है लेकिन बर्फ  की मोटी चादर बिछने से सभी को बेहतर कारोबार की उम्मीद भी बढ़ी है। शनिवार सुबह धूप खिलते ही मनाली का माल रोड सैलानियों से भर गया। बर्फ  की चांदी ने माल रोड को ही स्नो प्वाइंट बना दिया। बर्फ बारी होने से सैलानियों के लिए अटल टनल सहित सोलंगनाला पर्यटन स्थल बंद रहे, लेकिन दोपहर बाद सैलानियों ने नेहरूकुंड व बाहंग में दस्तक दी और घुड़सवारी, स्नो स्की, स्नो स्लेज व फोटोग्राफी का आनंद उठाया। दोपहर बाद यहां सैलानियों का मेला लग गया। दिनभर धूप खिली रहने से पर्यटन नगरी मनाली में ठंड से राहत मिली।

क्रिसमस व न्यू ईयर में कारोबार बढ़ने की जगी उम्मीद

मौसम के मिजाज से घाटी के व्यवसायी भी खुश हो उठे हैं। लगातार जारी बर्फ बारी से क्रिसमस व न्यू ईयर को पर्यटन कारोबार बढ़ने की उम्मीद है। माल रोड के व्यवसायी अतुल वर्मा व मुकेश ठाकुर ने बताया कि शनिवार सुबह सैलानी बर्फ  के ढेर देख होटलों के कमरों से बाहर निकल आए तथा कुदरत के इन सुहावने पलों को कैमरे में कैद किया। उन्होंने मनाली माल रोड में स्नो का आनंद लिया। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि बर्फ बारी अधिक होने के कारण अटल टनल सहित सोलंगनाला पर्यटकों के लिए बंद रहा। उन्होंने बताया कि अटल टनल पर पर्यटकों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी।

Vijay