क्षेत्र में चर्चा का विषय बना ये बकरा, उम्र और वजन जानकर रह जाएंगे हैरान

Friday, Jun 18, 2021 - 10:58 PM (IST)

इंदौरा (आशीष शर्मा): कांगड़ा जिले के इंदौरा विस क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भलाख में जीत सिंह पठानियां द्वारा पाला गया एक बकरा जोकि मात्र एक वर्ष दो माह में ही 115 किलोग्राम का हो गया है जोकि हैरत का विषय है। सामान्यता इतने समय मे बिरला बकरा ही 100 किलाेग्राम तक पहुंच पाता है।

इस बारे जब भलाख गांव के जीत सिंह पठानियां से पूछा तो उन्होंने बताया कि एक वर्ष पूर्व उनके घर के समीप सड़क पर कुछ दिनों तक ये आवारा मेमना घूम रहा था तो जब नजदीक के लोगों से पूछा तो इस मेमने का कोई भी मालिक सामने न आने पर उन्होंने इसे पाल लिया और सामान्य ही चारा खिलाया।

बकरे का इतनी जल्दी भारी-भरकम होना क्षेत्र में चर्चा का विषय है। लोग इसे देखने आते हैं किंतु ये बहुत हिंसक है, अपने नजदीक किसी को भी फटकने तक नहीं देता है। जीत पठानियां ने बताया कि कई ग्राहक आते रहते हैं किंतु अभी इसे बेचने का कोई इरादा नहीं है। उनका कहना है कि बकरीद को जब श्रीनगर से ग्राहक आते हैं तो अच्छा दाम मिल जाता है।

Content Writer

Vijay