Watch Video: मलेशिया गया था नौकरी करने, 24 दिन में हुआ ऐसा कि...

Wednesday, Jun 28, 2017 - 02:52 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): हिमाचल के ऊना जिला का 22 वर्षीय अक्षय रोजी-रोटी कमाने के लिए कुछ दिन पहले ही मर्चेंट नेवी में नौकरी करने के लिए मलेशिया गया था। लेकिन वह रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है। बढेड़ा राजपूतां के जोगिंदर पाल ने बताया कि उसके बेटे अक्षय कुमार ने खरड़ पंजाब की एक शिपिंग मर्चेंट अकादमी से सी-मैन का कोर्स किया और उसी ने उसकी प्लेसमेंट मलेशिया के एक मर्चेंट शिप पर करवाई थी। 5 जून को उसे मलेशिया भेजा गया था।

शिप पर पांव फिसलने से समुद्र में गिरा युवक 
24 जून को शिपिंग मर्चेंट अकादमी से उन्हें फोन आया और उन्हें बताया गया कि 23 जून शाम से उनका बेटा लापता है। जब उन्होंने अकादमी पर बेटे के बारे दबाब बनाया तो उन्हें बताया गया कि शिप पर उनके बेटे का पांव फिसल गया जिससे वो समुद्र में डूब गया। अक्षय के परिजनों और ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी ऊना अनुपम शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधिमंडल ने एसपी ऊना से खरड़ पंजाब की एकेडमी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने और विदेश मंत्रालय से सम्पर्क साधकर उनके बेटे की तालाश की गुहार लगाई है।