उपभोक्ता 31 दिसम्बर तक विद्युत मीटर को आधार कार्ड से लिंक करना करें सुनिश्चित: सुनील कुमार
punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 09:37 AM (IST)
ऊना। विद्युत उपमंडल बसाल के तहत आने वाली सभी घरेलू उपभोक्ता 31 दिसम्बर तक अपने विद्युत मीटर खाता संख्या को आधार कार्ड से लिंक (केवाइसी) करवाना सुनिश्चित बनाएं। यह जानकारी विद्युत उपमंडल बसाल के सहायक अभियंता इंजीनियर सुनील कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि केवाइसी करवाने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और बिजली का नया और पुराना बिल जैसे दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा। केवाईसी के दौरान उपभोक्ता आधार कार्ड से लिंक मोबाइल साथ रखें। उन्होंने कहा यदि कोई उपभोक्ता केवाईसी करवाने में सहयोग नहीं करता है या केवाईसी नहीं करवाना चाहता तो भविष्य में वह उपभोक्ता बिजली के बिलों में मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रह सकता है।
इसके अतिरिक्त सुनील कुमार ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने माह नवंबर, दिसंबर या उससे पहले के महीनों के बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है वह निर्धारित समय पर भुगतान करना सुनिश्चित बनाएं अन्यथा बिजली का कनेक्शन बिना किसी अग्रिम नोटिस के काट दिया जाएगा।