विरोध के लिए विरोध कर रहे प्रमुख विपक्षी दल: शांता कुमार

Thursday, Oct 31, 2019 - 10:32 AM (IST)

पालमपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि धर्मशाला की इन्वैस्टर मीट के प्रति हिमाचल के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस का दृष्टिकोण बड़ा निराशाजनक है। वे विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं। प्रदेश के हितों का विचार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल के इतिहास में इस प्रकार का प्रयास पहली बार जयराम सरकार कर रही है। यह इतना महत्वपूर्ण है कि छोटे से प्रदेश में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं। इतना ही नहीं, केंद्र के 8 मंत्री और आ रहे हैं। भारत ही नहीं विश्व के कुछ देशों के निवेशक भी आ रहे हैं। 

हिमाचल सरकार ने अपनी उद्योग और पर्यटन नीति में बदलाव करके उसे पूरी तरह निवेशक अनुकूल बनाया है। इसलिए विश्वभर के निवेशक हिमाचल आ रहे हैं। शांता कुमार ने कहा कि आज हिमाचल की सबसे बड़ी समस्या पढ़े-लिखे नौजवान लोगों की बेरोजगारी की है। यह निवेशक सम्मेलन उस दृष्टि से हिमाचल के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा। शांता कुमार ने हिमाचल के कांग्रेस के नेताओं से अपील की है कि वे केवल विरोध के लिए विरोध की नीति को छोड़कर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सहयोग दें। वीरभद्र सिंह अत्यंत अनुभवी नेता हैं। उन्होंने उनसे विशेष आग्रह किया है कि वह कुछ सुझाव दें और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकार को सहयोग दें।
 

Ekta