ज्वालामुखी में नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई, 150 दुकानदारों को थमाए नोटिस

Friday, Jun 15, 2018 - 01:11 PM (IST)

ज्वालामुखी: ज्वालाजी में अवैध अतिक्रमण के बाद नगर परिषद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 150 दुकानदारों को नोटिस थमाए हैं। परिषद की दुकानों का किराया न देने की स्थिति में परिषद ने ऐसे दुकानदारों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस जारी करने के साथ ही परिषद ने ऐसे दुकानदारों को 10 दिन के भीतर सारी धनराशि चुकाने को कहा है। साथ ही चेतावनी जारी की है कि ऐसा न करने की सूरत में उनके खिलाफ  कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 


उनके कर्मचारियों द्वारा बाकायदा वीरवार को दुकानों में जाकर डिफाल्टर दुकानदारों को नोटिस थमाए। नगर परिषद ज्वालाजी का कहना है कि ज्वालाजी में बहुत से ऐसे दुकानदार हैं जो कई सालों से परिषद को किराया नहीं दे रहे हैं। उनका कहना है कि अभी प्रथम चरण के दौरान हुई कार्रवाई में 150 दुकानदारों को किराया न देने पर नोटिस थमाए गए हैं।  
 

Ekta