ऊना में बड़ा हादसा: पंजाब रोडवेज की बस ने कुचली महिला, हुई दर्दनाक मौ/त
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 05:26 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। ऊना के इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) पर एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ पंजाब रोडवेज की एक बस ने एक महिला को कुचल दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
पंजाब रोडवेज की बस यात्रियों को उतारने के बाद अगले गंतव्य के लिए निकलने वाली थी। बस चालक ने जैसे ही बस को मोड़ा, वहाँ से गुजर रही एक महिला बस की चपेट में आ गई। बस का पहिया महिला के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसने तुरंत दम तोड़ दिया।
महिला की पहचान राजकुमारी पत्नी चमन लाल निवासी नंगलकलां (हरोली) के रूप में हुई है। एएसपी संजीव भाटिया ने कहा कि इस संदर्भ में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब रोडवेज के नंगल स्थित डिपो के इंचार्ज अमनदीप सिंह ने कहा कि उन्हें हादसे की जानकारी मिली है। बस चालक सतनाम सिंह के खिलाफ इस बारे में रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। इस घटना के बाद बस स्टैंड पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।