मैं स्वस्थ्य मेरा गांव स्वस्थ्य अभियान के तहत गांव गांव में चला कोरोना टेस्टिंग शिविर

Saturday, Jun 12, 2021 - 03:09 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : मैं स्वस्थ्य मेरा गांव स्वस्थ्य  अभियान के तहत नूरपुर विधानसभा के गांव गांव में कोरोना को रोकने के लिए समय रहते जांच की जा रही। इस अभियान को वन मंत्री राकेश पठानिया के आदेश से 10 जून को शुरू किया गया और यह अभियान 20 जून तक नूरपुर विधानसभा की हर पंचायत में इसी तरह चलेगा। नूरपुर ब्लाॅक की सुलयाली पंचायत में 125 लोगों के रैपिड टेस्ट किए गए, जिसमें एक कोरोना पाॅजिटिव आया। इस अभियान के तहत हर गांववासियों को प्रेरित करने के लिए पंचायत सचिव, पंचायत प्रधान, उपप्रधान, वार्ड मेम्बर नेे सहयोग किया। 

पंचायत उप प्रधान नरेश शर्मा ने कहा कि मैं स्वस्थ्य मेरा गांव स्वस्थ्य अभियान के तहत कोरोना रैपिड टेस्ट शिविर लगाया गया, जिसमें 125 लोगों ने टेस्ट करवाया। जिसमें एक कोरोना पाॅजिटिव मामला आया है। मैं धन्यवाद करना चाहता हूं हिमाचल सरकार का जिन्होंने यह गांव गांव में आकर यह अभियान शुरू करवाया हुआ है और सभी प्रदेशवासियों व पंचायत वासियों से अपील करता हूं कि वह जरुर कोरोना टेस्ट करवाएं ताकि इस कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके। साथ में सभी से आग्रह करता हूं कि वह कोरोना प्रोटोकॉल के दिशा निर्देशों का पालन करें मास्क पहनकर कर ही घर बाहर निकले।
 

Content Writer

prashant sharma