इंटरस्टेट कैमिकल चोर गिरोह का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे

Thursday, Apr 05, 2018 - 01:03 AM (IST)

पांवटा साहिब: शहर में सक्रिय इंटरस्टेट कैमिकल चोर गिरोह के मुख्य सरगना अनिल श्रीवास्तव को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने पांवटा साहिब के नारीवाला में दवा निर्माता कंपनी से 18 लाख रुपए का कैमिकल चोरी किया था। इस मामले में 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया था जोकि न्यायिक हिरासत में हंै। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के नारीवाला में कंपनी से 18 लाख रुपए का कैमिकल चोरी हुआ था, जिसके बाद कंपनी प्रबंधन ने 14 मार्च को पांवटा पुलिस थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया था। उसके बाद डी.एस.पी. ने राजबन पुलिस चौकी प्रभारी बी.एस. नेगी की अगुवाई में एक टीम गठित की थी। 


सहारनपुर से गिरफ्तार किए थे 2 आरोपी
पुलिस टीम ने 19 मार्च को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में छापेमारी की और इस दौरान एक आरोपी सचिन सैनी को गिरफ्तार कर पांवटा साहिब पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने फिर 26 मार्च को सहारनपुर में छापेमारी कर दूसरे आरोपी इसार को गिरफ्तार किया था। दोनों की गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने कैमिकल चोरी के सरगना का नाम बताया था। यह सरगना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरोह चलता है। पुलिस द्वारा 3 अप्रैल को गाजियाबाद में छापेमारी कर मुख्य सरगना अनिल श्रीवास्तव पुत्र कमलेश्वर निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार कर पांवटा साहिब लाया गया है। डी.एस.पी. प्रमोद चौहान ने बताया कि एक कंपनी में 18 लाख रुपए के कैमिकल चोरी के मामले में पुलिस टीम ने मुख्य सरगना को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है।

Vijay