Himachal: गौवंश हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जंगल में मुठभेड़ के बाद दबोचा मुख्य आरोपी
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 11:39 AM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): हिमाचल-उत्तराखंड के साथ लगती यमुना नदी में गौवंश के अवशेष मिलने के मामले में फरार मुख्य आरोपी एहसान को उत्तराखंड पुलिस ने तिमली के जंगल में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। 15 हजार रुपए के ईनामी एहसान (22) की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।
बता दें कि बुधवार सुबह सहसपुर क्षेत्र के तिमली धर्मावाला के पास पुलिस चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाश को रोका गया, लेकिन वह भागने लगा। इस दौरान पुलिस टीमों ने उसका पीछा किया, जिसके बाद तिमली के जंगल में बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई। मुठभेड़ में घायल एहसान को विकासनगर के अस्पताल ले जाया गया।
मौके पर पहुंचे देहरादून एसएसपी अजय सिंह और एसपी विकासनगर ने अस्पताल में अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। सहारनपुर का रहना वाला गिरफ्तार बदमाश एहसान गौवंश हत्या के कई मामलों में शामिल रहा है। वह देहरादून के क्लेमेंट टाऊन थाने में वांछित है, साथ ही हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भी उस पर मामले दर्ज हैं।
उधर, एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि गौवंश हत्या मामले में 15 हजार रुपए के ईनामी बदमाश एहसान को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी का विकासनगर अस्पताल में उपचार चल रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here