महेश्वर ने साधा निशाना, बोले-दूसरों की थाली में परोसी रोटी को छीन रहे विधायक

Thursday, Aug 23, 2018 - 08:18 PM (IST)

कुल्लू: पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि कुल्लू सदर हलके के मौजूदा विधायक झूठ का सहारा लेते हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक जनता की थाली में परोसी हुई रोटी को छीन रहे हैं। जिन क्षेत्रों के लिए योजनाएं स्वीकृत हुई थीं, विधायक ने पत्र लिखकर उन क्षेत्रों से योजनाएं छीनने की कोशिश की। वीरवार को कुल्लू के परिधि गृह में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि उन्होंने आज तक योजनाएं बदली नहीं, बल्कि उन्हें पूरा करने के प्रयास किए लेकिन जिस तरह से मौजूदा विधायक योजनाओं को रद्द करने का प्रयास कर रहे हैं, वह हैरानी वाली बात है। इसकी वजह से शेता जौल से लहाशनी और कयाणी-लपास-मणिकर्ण सड़क को तो मंजूरी मिल गई लेकिन टिपरी सड़क लटक गई। सरवरी नाले से डुगीलग सूमा उठाऊ सिंचाई योजना की विधायक ने खराहल पेयजल योजना के लिए अनुशंसा कर दी है। अच्छी बात होती यदि वे विधायक बनते ही इसकी अनुशंसा करते।

उन्हीं की गोद में जाकर बैठ गए विधायक
महेश्वर सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर विधायक को मंच पर कुर्सी न मिल पाने की बात बड़ी चर्चा का विषय रही। विधायक को उस दिन किसी की गोद में बैठना पड़ा। जिस व्यक्ति की गोद में बैठे, उन्हीं लोगों ने तो भाजपा से भितरघात करके उन्हें विधायक बनाया है। अंत में कुर्सी न मिल पाने के कारण उन्हीं की गोद में जाकर बैठना पड़ा। उनका इशारा भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी में एक पदाधिकारी की गोद की ओर रहा। इस मौके पर भाजपा के मंडलाध्यक्ष विजेंद्र सेन, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवेंद्र शर्मा, तरुण विमल व राजेंद्र शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Vijay