महेश्वर के निशाने पर कांग्रेस सरकार, कहा-उद्घाटन व शिलान्यास में जुटे मुख्यमंत्री

Wednesday, Jul 12, 2017 - 11:43 PM (IST)

कुल्लू: सड़क हो या पेयजल योजनाएं मुख्यमंत्री उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंच रहे हैं। ऐसी योजनाएं जिनको अभी तकनीकी स्वीकृति भी प्राप्त नहीं हुई लेकिन मुख्यमंत्री पत्थर पर अपना नाम अंकित करवाने में जुटे हुए हैं। कांग्रेस ने तो सारी हदें ही पार कर दी हैं। सरकारी कार्यक्रमों का भी कांग्रेसीकरण किया जा रहा है। यह बात सदर भाजपा विधायक महेश्वर सिंह ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि गत दिनों खराहल घाटी के किंजा में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में भी स्कूल में पार्टी के झंडे लगाए गए और वहां चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों का अपमान किया गया। उन्होंने कहा कि कुल्लू कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष ने भी वहां अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। अब मुख्यमंत्री का 2 दिनों का कुल्लू दौरा रखा गया है, जिसमें सरकारी योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन भी रखे गए हैं लेकिन विधायक होने के नाते मुझे अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है, ऐसे में अगर यह निजी कार्यक्रम है तो इसकी वीडियोग्राफी करवाई जाएगी ताकि पता चल सके कि उसमें कौन-कौन सरकारी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत हैं 3 सड़क योजनाएं
उन्होंने प्रदेश सरकार से सवाल किया कि 3 सड़क योजनाओं का जो शिलान्यास रखा गया है वे सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत हैं, ऐसे में अगर जल्द आचार संहिता लग गई तो वे मात्र शिलान्यास ही रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी पता चला है कि मुख्यमंत्री जरी सब्जी मंडी का भी उद्घाटन करने जा रहे हैं जबकि वहां के सभी काम अधूरे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस के काले कारनामों के बारे में गांव-गांव में जाकर लोगों को बताया जाएगा। प्रैस वार्ता के दौरान देवेंद्र शर्मा, भाजपा वरिष्ठ मीडिया प्रभारी खुशाल राठौर व पूर्व मीडिया प्रभारी राजेन्द्र शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।