महेश्वर और खीमी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- कोर्ट के चाबुक के बिना काम नहीं कर रही सरकार

Thursday, Jul 27, 2017 - 10:28 AM (IST)

कुल्लू: कुल्लू सदर हलके से भाजपा विधायक महेश्वर सिंह और पूर्व मंत्री पंडित खीमी राम ने कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोर्ट के चाबुक के बिना काम ही नहीं कर रही है। भुंतर के निर्भया रेप एंड मर्डर केस में उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप का उन्होंने स्वागत किया। न्यायालय ने इस मामले में राज्य सरकार को 2 दिन में जवाब दायर करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस वारदात का शिकार बच्ची और उसके परिजनों को न्याय की उम्मीद बंधी है। महेश्वर ने कहा कि राज्य  सरकार की तो हालत ऐसी है कि वह मरे हुए को जीवित और जीवित को मरा हुआ घोषित करने में लगी हुई है लेकिन जनता इस सरकार के सभी कारनामों को देख रही है। 


भुंतर में हुए रेप एंड मर्डर केस में सरकार और पुलिस कुछ नहीं कर सकी
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री को भी गुड़िया केस में बच्ची के परिजनों के साथ खड़े होना चाहिए था लेकिन वह उलटे कुछ लोगों के दबाव में आकर दोषियों को बचाने के प्रयास में लगे रहे। पूर्व मंत्री खीमी राम ने कहा कि भुंतर में हुए रेप एंड मर्डर केस में सरकार और पुलिस कुछ नहीं कर सकी। अब न्यायालय के डंडे से शायद न्याय मिले। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले न्यायालय ने ही भुंतर और मनाली में ब्यास नदी पर पुलों का निर्माण एक साल के भीतर पूरा करने के आदेश दिए हैं। उसके बाद ही कुल्लू प्रशासन हरकत में आया और नैशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ बैठकें कर पुल निर्माण की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की शुरू से ही यही प्रवृत्ति रही है। इस सरकार को लोगों का दुख-दर्द नजर नहीं आता। जब लोग थक-हार कर न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हैं तो ही यह सरकार नींद से जागती है।