भवारना थाना पहुंची महाराष्ट्र पुलिस की टीम, जानिए क्या है मामला

Friday, Feb 05, 2021 - 10:41 PM (IST)

भवारना (ब्यूरो): भवारना थाना के अंतर्गत आने वाले एक गांव के निवासी की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस की टीम भवारना थाना पहुंची। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति मुम्बई में एक क्लब में काम करता था। मार्च में लॉकडाऊन के बाद यह व्यक्ति अपने घर आ गया। क्लब में लाखों रुपयों की हेराफेरी को लेकर मुम्बई में उसके व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही यह व्यक्ति घर से गायब हो गया। पूछताछ के लिए उसके परिजनों को मुम्बई से आई पुलिस टीम ने भवारना थाना बुलाया। गांव के इस व्यक्ति के समर्थन में भारी संख्या में लोग भवारना थाने पहुंचे और वे क्लब के मालिक पर एफआईआर दर्ज करवाना चाहते थे लेकिन केस मुम्बई में दर्ज होने के कारण भवारना में मामला दर्ज नहीं हुआ। 

भवारना थाना से इस बारे कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया गया। बताया जा रहा है कि जिस दूसरे व्यक्ति पर मुम्बई में इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है वह उत्तराखंड का निवासी है। इस मामले में नोटबंदी के समय धनराशि कुछ लोगों के खाते में डालने की बात भी सामने आई है। डीएसपी अमित शर्मा ने बताया कि भवारना थाना के अंतर्गत एक गांव के निवासी पर मुम्बई में एफआईआर दर्ज हुई है और जांच के लिए महाराष्ट्र पुलिस की टीम भवारना पहुंची है।

Content Writer

Vijay