शिवरात्री पर आ रहा ‘भोले तेरी गंगा’

Thursday, Feb 20, 2020 - 01:21 PM (IST)

घुमारवीं : जिला बिलासपुर के बरठीं क्षेत्र के गांव संडयार से उभरती हुई आवाज के कलाकार मास्टर मनीष भारद्वाज का नया शिव भजन भोले गंगा तेरी 21 फरवरी के दिन सुबह 7 बजे आई-सुर स्टूडियो यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया जा रहा है। इसका म्यूजिक हीर ब्रदर्स लुधियाना एवं वीडियो राहुल वी.के. पठानकोट द्वारा बनाया गया है। मनीष की अपने स्कूल टाइम से गाने में रुचि रही और उसी समय से हर कार्यक्रम में गाने में भाग लेता रहा। मनीष का कहना है कि इससे पहले उनके पिछले भजन भोलेनाथ दी बारात को भी लोगों का बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद मिला है।

इससे पहले भी कदो औणा मैया जी, कृष्णा आजा चोरी-चोरी, जी ना पावांगी को भी बहुत पसंद किया गया है। मनीष ने इस भजन से भी यही उम्मीद की है कि इस बार भी इस भजन को सब का बहुत प्यार मिलेगा। मनीष का कहना है कि गायकी का सफ र स्कूल के समय से शुरू होकर कालेज की शिक्षा के साथ से अब माता रानी के जगराते एवं सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुतियां देते आ रहे हैं। शिवरात्रि पर निकलने वाला भोले गंगा तेरी के लिए मनीष बहुत उत्साहित है।

kirti