हरोली में हुआ सांसद खेल महाकुंभ का आगाज, 80 टीम के 1000 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

Friday, Jun 15, 2018 - 04:49 PM (IST)

हमीरपुर(अमित): हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में हो रहे सांसद खेल महाकुम्भ का आज हरोली खंड में भी आगाज हो गया। हरोली ब्लॉक के खेल महाकुंभ का शुभारंभ खेल, परिवहन व वन मंती गोबिंद ठाकुर ने किया जबकि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. राम कुमार बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने और नशे से दूर करने के उद्देश्य से सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ का शुक्रवार को हरोली खंड में भी शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर परिवहन, वन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोबिंद ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए वहीँ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. राम कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस खेल महाकुंभ में 6 प्रकार की खेलों का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें हरोली खंड की 80 टीमों के लगभग एक हजार खिलाडी हिस्सा ले रहे है। खेल मंत्री गोबिंद ठाकुर ने सांसद अनुराग ठाकुर की इस पहल की जमकर सराहना की। गोबिंद ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रदेश सरकार इसी बर्ष खेलों इंडिया की तर्ज पर खेलों हिमाचल प्रतियोगिता करवाएगी। गोबिंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही खेल पॉलिसी भी लाएगी जिसमें पूर्व सरकार के अच्छे फैसलों को भी स्थान दिया जाएगा। 

kirti