माघी के त्योहार की तैयारियों में जुटा सिरमौर, बाजार में बिकने आए बेशकीमती बकरे

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 01:06 PM (IST)

पांवटा (प्रेम वर्मा) : पांवटा साहिब के आंजभौज क्षेत्र इन दिनों मांघी त्योहार की तैयारियों में जुटा हुआ है। लोग इस त्यौहार के लिए बकरों की खरीद-फरोख्त में जुड़े हुए हैं। आपको बता दें सदियों से सिरमौर व उत्तराखंड के बाबर जौनसार इलाकों में जनवरी के 11 तारीख को माघी पर्व मनाया जाता है।
PunjabKesari

यह प्रथा सदियों से चली आ रही है और लोग इस प्रथा को आज भी चला रहे हैं। लोगों का कहना है कि चिरकाल से यह प्रथा चल रही है और आज की नई पीढ़ी भी इस प्रथा को चला रही है और भविष्य में भी यह प्रथा चलती रहनी चाहिए। इस त्यौहार के लिए लोग बकरों की खरीद-फरोख्त में जुट गए हैं। यहां तक कि 50000 तक की कीमत के बकरे भी बाजार में बिकने के लिए पहुंच रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News