IGMC में कपड़े बदल रही महिला कर्मी का बना डाला वीडियो, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 08:06 PM (IST)

शिमला (जस्टा): आईजीएमसी में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी का कपड़े बदलते समय वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। ऐसे में महिला ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में दी और पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आईजीएमसी में सफाई कर्मचारी है। बताया जा रहा है कि महिला स्वास्थ्य कर्मी जब आईजीएमसी में ड्यूटी करने पहुंची तो वह चेंजिंग रूम में जाकर अपनी ड्रैस बदल रही थी। इसी बीच महिला कर्मी ने देखा कि चेंजिंग रूम के बगल वाले कमरे की दीवार के ऊपर एक मोबाइल के जरिए उसका वीडियो बनाया जा रहा है। इस पर घबराई महिला कर्मी चेंजिंग रूम से बाहर निकली तो देखा कि अस्पताल का सफाई कर्मी मोबाइल को ऊपर कर उसका वीडियो बना रहा था।

पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन कब्जे में लिया

महिला कर्मी ने तुरंत लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी को सूचित किया और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस तुरंत आईजीएमसी पहुंची और मौके पर छानबीन की। उसी समय आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस मोबाइल फोन को खंगाल रही है कि आरोपी ने जो वीडियो बनाया है उसे आगे किसी को शेयर तो नहीं किया गया है, क्या वीडियो आरोपी के मोबाइल फोन में ही है या फिर उसने डिलीट कर दिया है। इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है। आरोपी ने ऐसा कदम क्यों उठाया है, इसका पता पूछताछ के बाद ही चल पाएगा। मामले को लेकर पुलिस की पूछताछ जारी है।

जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा आरोपी

डीएसपी हैडक्वार्टर शिमला कमल वर्मा यह मामला पुलिस के ध्यान में आया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ सदर थाना में आईपीसी की धारा 354 (सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है। जल्द ही इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News