असम्भव को संभव किया एक ही दिन में बना दी छत

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 05:46 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगते चामुड़ा नगर में हुई आगजनी घटना में प्रभावित परिवार की सहायता के लिए विधायक सुंदर ठाकुर ने हाथ बढ़ाया है। इस मकान के जलने से दो परिवार प्रभावित हुए हैं। जिसमें बुधराम और नंद लाल शामिल है। दोनों के परिवार के 6 सदस्य इससे प्रभावित हुए हैं। आगजनी घटना के तुरंत बाद विधायक सुंदर सिंह प्रभावित के घर पहुंचे और परिवार को ढांढंस बंधाया। इस दौरान उन्होंने आगजनी घटना का जायजा लिया और प्रभावित को शोभला साथी ट्रस्ट और निजी कोष से आर्थिक मदद की और मकान की छत लगाने के लिए उन्होंने टीन की चद्दरें प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने प्रभावित परिवार को आश्वासन दिया है कि मेरी तरफ से जो भी मदद होगी वह करेंगे। साथ मे कांग्रेस कमेटी बूथ के ज्ञान चन्द व ओत राम ने भी की मदद जिसके लिए प्रभावित परिवारों ने भी मदद करने के लिए विधायक का आभार जताया। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि कुल्लू सदर के विधायक ने आगजनी घटना के एक घंटे के भीतर प्रभावित परिवार के पास पहुंचकर उन्हें सहायता प्रदान की है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जन प्रतिनिधि इतने कम समय में प्रभावितों की मदद के लिए पहुंचे और उसी एक घंटे के भीतर उनकी मदद की। गौरतलब है कि शिशामाटी में एक मकान में आग में आग लग गई थी यह मकान बुधराम और नंद लाल का संयुक्त मकान था इस मकान डेढ़ मंजिला था जिसमे लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि दमकल विभाग ने इस घटना पर काबू पा लिया लेकिन नुकसान होने से नहीं बचाया जा सका। ऐसे में प्रभावितों की मदद के लिए कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर आगे आए हैं और परिवार की मदद कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News