मेड इन सिरमौर प्रोडक्ट्स स्टॉल प्रारंभ

Tuesday, Nov 03, 2020 - 04:24 PM (IST)

नाहन (दलीप) : जिला मुख्यालय नाहन में आज जिलाधीश सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने मेड इन सिरमौर मुहिम के तहत बनाए गए लोकल प्रोडक्ट के स्टॉल की लॉन्चिंग की। इस स्टॉल में दीपावली तक मेड इन सिरमौर के तहत स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए उत्पादों को बेचा जाएगा। ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल थीम को बढ़ावा दिया जा सके। जिलाधीश सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने स्टॉल का शुभारंभ करते हुए बताया कि इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि स्टॉल में मुख्य रूप से गाय के गोबर के दिए और इलेक्ट्रिक लड़िया बेची जाएंगी। जिसको स्थानीय स्तर पर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि गाय के गोबर से विभिन्न प्रकार के 5 उत्पाद तैयार किए गए हैं जो बेहद उपयोगी है। डीसी ने लोगों से अपील की है कि लोग स्थानीय लोगों द्वारा तैयार की गई उत्पादों को ही खरीदें ताकी लोकल फॉर वोकल थीम को साकार किया जा सके और स्थानीय लोगों को रोजगार मिले।
 

prashant sharma