चहेते अफसर के तबादले पर भड़की ''मैडम'', मनाने के लिए CM ने बाली को दूत बनाकर भेजा

Thursday, Aug 24, 2017 - 08:05 PM (IST)

शिमला: बागवानी विभाग से प्रधान सचिव जगदीश चंद्र शर्मा के तबादला आदेश पर सिंचाई एवं बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स इस कदर नाराज हुईं कि उन्होंने सदन में न आने तक की धमकी दे डाली। सचिव शर्मा को दोबारा विभाग सौंपने के साथ ही वह विभाग से निदेशक रैंक के अधिकारी को हटाने पर अड़ गईं। वीरवार सुबह 10 बजे तक जब सिंचाई एवं बागवानी मंत्री विधानसभा में नहीं आईं तो परिवहन मंत्री जी.एस. बाली की पहल पर मुख्यमंत्री ने उन्हें विभागीय मंत्री के पास तबादला निरस्त करने का आश्वासन देकर भेजा। इसके बाद बाली और वह विधानसभा में एक ही गाड़ी में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि उन्होंने अधिकारियों को तबादला आदेश निरस्त करने को कह दिया है। जिस विभागीय अधिकारी की तबादले करवाने में संलिप्तता बताई जा रही है, उसको लेकर भी सिंचाई एवं बागवानी मंत्री ने मुख्यमंत्री को खरी-खरी सुनाई। सत्र स्थगित होने तक मुख्यमंत्री ने जगदीश चंद्र शर्मा का तबादला निरस्त करने के आदेश दे दिए थे। उद्यान विभाग के जिस अधिकारी के कारण यह बवाल हुआ, उसे हटाने पर सिंचाई एवं बागवानी मंत्री अब भी अड़ी हुई हैं। 

इन्हें सौंपा गया था हॉर्टिकल्चर विभाग
बता दें कि सरकार ने बुधवार देर शाम आदेश जारी किया कि प्रधान सचिव जगदीश चंद्र शर्मा से हॉर्टिकल्चर विभाग लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव अरविंद मेहता को सौंपा गया है। लंबे समय से जगदीश चंद्र शर्मा को हॉर्टिकल्चर विभाग से हटाए जाने की कवायद चल रही थी लेकिन सचिव सिंचाई एवं बागवानी मंत्री की पसंद माने जाते रहे हैं। हॉर्टिकल्चर विभाग के एक वरिष्ठ विभागीय अधिकारी और प्रधान सचिव के बीच मतभेदों को भी इस तबादले से जोड़ा जा रहा है।  सूत्रों की मानें तो सिंचाई एवं बागवानी मंत्री इस अधिकारी को नापसंद करती हैं लेकिन सरकार में उसकी खासी पैठ है। अपने सियासी रसूख का इस्तेमाल कर उसने प्रधान सचिव का विभाग बदलवा दिया। यह सूचना जैसे ही सिंचाई एवं बागवानी मंत्री को मिली तो उन्होंने तुरंत मुख्यमंत्री कार्यालय से आपत्ति जताई। मुख्यमंत्री ने मंत्री से फोन पर बात भी की लेकिन मंत्री स्टोक्स तबादला निरस्त करने से कम पर मानने को तैयार नहीं हुईं। यह भी बताया जा रहा है कि मंत्री की ओर से मुख्यमंत्री को तबादला तुरंत निरस्त करने का अल्टीमेटम भी दिया गया था।