मैक्लोडगंज में अवैध होटलों का मामला, 7 होटल संचालक पहुंचे पर्यटन विभाग धर्मशाला

Saturday, Jul 14, 2018 - 12:19 PM (IST)

धर्मशाला (पूजा): पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में अवैध होटलों पर नगर निगम धर्मशाला द्वारा की गई कार्रवाई के तहत बिजली व पानी के कनैक्शन कटने से प्रभावित 7 होटल संचालक पर्यटन विभाग धर्मशाला पहुंचे। करीब एक सप्ताह पहले पर्यटन विभाग द्वारा अनियमितताएं पाए जाने पर 11 होटल कारोबारियों को समन भेजे गए थे, जिनमें से 7 होटल कारोबारियों ने  पर्यटन विभाग कार्यालय में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज की। वहीं 1 अन्य कारोबारी ने अनुपस्थित रहने पर पर्यटन अधिकारी को सूचित कर दिया है। ये वहीं होटल कारोबारी हैं, जिनके बिजली व पानी के कनैक्शन नगर निगम द्वारा गत सप्ताह जारी सूची के तहत काटे गए थे। 

 

समन जारी कर बुलाया गया था
उल्लेखनीय है कि पर्यटन विभाग ने अपनी कार्रवाई करते हुए उन्हें समन जारी करके अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था। विभागीय जानकारी के अनुसार 11 होटल कारोबारियों में से केवल 7 ही होटल कारोबारी कार्यालय में उपस्थित हुए हैं, जिसमें से 4 होटल कारोबारियों ने कार्यालय में आना जरूरी नहीं समझा। पर्यटन विभाग उक्त 4 होटल संचालकों को दोबारा से समन भेजेगा, यदि उक्त होटल कारोबारी दोबारा समन भेजन पर भी नहीं आते हैं तो विभाग उनसे जुर्माना वसूल करेगा। जिला पर्यटन अधिकारी डॉ मधु चौधरी ने कहा कि 7 होटल कारोबारी पर्यटन विभाग कार्यालय आए थे, जिन्होंने अपना पक्ष रखा है, वहीं जो कारोबारी नहीं आए हैं उन्हें विभाग द्वारा पुन: समन भेजे जाएंगे। 

kirti