110 साल की उम्र में Chandigarh से पैदल चलकर मां नयना के दरबार पहुंचे बाबा जी (Video)

Friday, May 03, 2019 - 12:40 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): अगर मां की महिमा अपरंपार है तो भक्तों की भक्ति भी अनोखी है। ऐसा ही एक उदाहरण मां नयना देवी के दरबार में देखने को मिला। जब चंडीगढ़ के गांव मलोहा से एक 110 वर्षीय बाबा पैदल यात्रा करके अपनी संगत के साथ दरबार में पहुंचा। बाबा जी की इस यात्रा के बारे में जानकर मंदिर के पुजारी और यात्री भी काफी हैरान हुए।


बाबा जी का नाम बाबा मंगल गिरी जी महाराज है। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ के मलोहा गांव से यहां पहुंचने के लिए उन्हें 5 दिन का समय लगा। पैदल चलने के कारण बाबा जी के पैरों में छाले पड़ गए थे लेकिन उन्होंने पट्टी बांध रखी थी।


उनके साथ आए श्रद्धालुओं का कहना था कि बाबा जी कई बार ऐसी पैदल यात्रा कर चुके हैं और सबसे बड़ी बात तो यह है कि काफी समय से बाबा जी को कुछ दिखाई भी नहीं देता। इसके बावजूद वह नयना देवी जी, बाबा बालक नाथ, ज्वाला जी, चामुंडा देवी और वैष्णो देवी तक यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बाबा जी के साथ अपनी यात्रा आगे भी जारी रखेंगे।

Ekta