110 साल की उम्र में Chandigarh से पैदल चलकर मां नयना के दरबार पहुंचे बाबा जी (Video)

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 12:40 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): अगर मां की महिमा अपरंपार है तो भक्तों की भक्ति भी अनोखी है। ऐसा ही एक उदाहरण मां नयना देवी के दरबार में देखने को मिला। जब चंडीगढ़ के गांव मलोहा से एक 110 वर्षीय बाबा पैदल यात्रा करके अपनी संगत के साथ दरबार में पहुंचा। बाबा जी की इस यात्रा के बारे में जानकर मंदिर के पुजारी और यात्री भी काफी हैरान हुए।
PunjabKesari

बाबा जी का नाम बाबा मंगल गिरी जी महाराज है। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ के मलोहा गांव से यहां पहुंचने के लिए उन्हें 5 दिन का समय लगा। पैदल चलने के कारण बाबा जी के पैरों में छाले पड़ गए थे लेकिन उन्होंने पट्टी बांध रखी थी।
PunjabKesari

उनके साथ आए श्रद्धालुओं का कहना था कि बाबा जी कई बार ऐसी पैदल यात्रा कर चुके हैं और सबसे बड़ी बात तो यह है कि काफी समय से बाबा जी को कुछ दिखाई भी नहीं देता। इसके बावजूद वह नयना देवी जी, बाबा बालक नाथ, ज्वाला जी, चामुंडा देवी और वैष्णो देवी तक यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बाबा जी के साथ अपनी यात्रा आगे भी जारी रखेंगे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News