शुरू होने वाले मां नयना देवी के मेले, लेकिन मंडरा रहा बड़ा खतरा (Video)

Wednesday, Jul 24, 2019 - 06:24 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी मंदिर पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। भक्तों के सिर पर भले ही मां का हाथ हो लेकिन अगर खुद ही लापरवाहियों के चलते मौत को न्योता दिया जा रहा हो तो शायद मां नयना भी कुछ नहीं कर पाएगी। दरअसल मंदिर में मेले शुरू होने वाले हैं ऐसे में भक्तों की संख्या बढ़ जाती है। जानकारी के मुताबिक नयना देवी में लंगर भवन और मंदिर ट्रस्ट की मिठाई की दुकान से गैस बैंक को हटा देना बहुत जरूरी है। नहीं तो किसी भी समय मंदिर के आसपास एक बड़ी आगजनी घटना हो सकती है।

लंगर भवन के समीप गैस बैंक बनाया गया है जिसमें हर समय 100 से ज्यादा गैस सिलेंडर विद्यमान रहते हैं उनके समीप इतनी बड़ी मात्रा में सिलेंडरों का रखना बहुत ही खतरनाक है। इस गैस बैंक को वहां से हटाकर लगभग 2 किलोमीटर दूर बनाया जाना चाहिए ताकि मंदिर के समीप किसी बड़ी आगजनी घटना का संभावना ना रहे। इसके अलावा मंदिर न्यास के मिठाई की दुकान में भी लगभग 22 गैस सिलेंडरों का स्टोर है। यह भी मंदिर के बिल्कुल समीप है इससे भी मंदिर के समीप बडी आगजनी घटना हो सकती है। यह जानकारी प्रभारी फायर स्टेशन बिलासपुर सुभाष मिश्रा ने आगामी श्रावण अष्टमी मेला के दृष्टिगत मंदिर में आगजनी इंस्ट्रूमेंट की चेकिंग के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी।

Ekta