7 अक्तूबर से शुरू होगा मां बाला सुंदरी आश्विन नवरात्र मेला, प्रबंधों लेकर बैठक आयोजित

Saturday, Sep 25, 2021 - 06:48 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): प्रसिद्ध मां बाला सुंदरी आश्विन नवरात्र मेला त्रिलोकपुर में आगामी 7 से 20 अक्तूबर तक मनाया जाएगा। शनिवार को मेले के आयोजनों से जुड़े विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें विधायक नाहन डॉ. राजीव बिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मेले के दौरान यात्रियों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मंदिर न्यास प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मेले के प्रभावी प्रबंधन को लेकर मेला क्षेत्र को 4 सैक्टरों में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक सैक्टर में ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी नियुक्त रहेंगे।

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मेले के दौरान सभी अधिकारी आपसी तालमेल के लिए वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करेगें। उन्होंने यह भी बताया कि मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए होमगार्डों की भी तैनाती रहेगी। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को इस तरीके से बनाया जाएगा, जिससे त्रिलोकपुर के स्थानीय निवासियों को भी असुविधा का सामना न करना पड़े। बैठक के दौरान साफ-सफाई को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में कालाअंब से त्रिलोकपुर तक यातायात नियंत्रण, वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था, सूचना केंद्र की स्थापना, आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, मेला क्षेत्र की साज-सज्जा व विद्युतीकरण, परिवहन सुविधा और आपदा प्रबंधन को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, एसडीएम नाहन एवं संयुक्त आयुक्त मंदिर न्यास रजनेश कुमार, विनय गुप्ता सहित न्यास के गैर-सरकारी सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay