लग्जरी कार टैक्स चोरी मामले में विभाग ने कब्जे में लिया रिकार्ड

Sunday, Oct 07, 2018 - 11:27 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): लग्जरी कार टैक्स चोरी मामले में आबकारी एवं कराधान विभाग ने प्रदेश के 6 शहरों से कंपनी का रिकार्ड जब्त किया है। विभाग की टीम ने शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की है। इसके तहत कंपनी के विभिन्न शहरों में स्थापित शोरूम में टीम ने दबिश दी और गाड़ियों की खरीद संबंधित रिकार्ड जब्त किए। इस दौरान विभाग ने कंपनी का पिछले 3 साल का रिकार्ड जब्त किया है। आरोप है कि कंपनी ने कारोबार के दौरान टैक्स चुकाने में अनियमितताएं बरती हैं। इसी शिकायत पर विभाग ने कंपनी का सारा रिकार्ड अपने कब्जे में लिया है। अब विभाग इन दस्तावेजों को खंगालेगा और जांच के दौरान टैक्स चोरी का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके बाद विभाग रिपोर्ट तैयार कर इसमें आगे की कार्रवाई अमल में लाएगा। बताया जा रहा है कि आकलन के दौरान यदि खामियां पाई गईं तो कंपनी पर पैनल्टी लगाई जाएगी। 
 
 
 


 
 
 
  

Ekta