गरीबी से लड़ने रैंप पर उतरी महक ने जीता मिस टीन यूनिवर्स का खिताब (Watch Video)

Tuesday, Jan 23, 2018 - 01:33 PM (IST)

नाहन(सतीश) : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की महक शर्मा ने शिमला में आयोजित मिस टीन ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स का खिताब जीत लिया हैं। खिताब तक पहुंचाने के लिए निर्णायक मंडली द्वारा पूछा गया एक महत्वपूर्ण प्रश्न महक के विजेता बनने के काम आया। महक से पूछा गया था कि यदि उसे यह खिताब मिल जाता है तो वो क्या करेगी। जिसपर महक ने कहा की वो भुखमरी को मिटाने के लिए काम करेगी और इसका आगाज अपने पड़ोस, अपने गांव कसबे से शुरू करेगी।

इस प्रतियोगिता में 12 देशों की प्रतिभागियों ने भाग लिया था
यह खिताब जीतने के बाद महक पांवटा साहिब पहुंचीं। जहां उसने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में 12 देशों की प्रतिभागियों ने भाग लिया था। यह खिताब जीतना उनके लिए एक उपलब्धि है। वह भुखमरी व गरीबी मिटाने की अंतर्राष्ट्रीय मुहीम का हिस्सा बनी है और अपने होम टाउन पांवटा साहिब से इसका शुभारम्भ करेगी। महक ने प्रदेश सरकार से भी इस अोर प्रभावी कदम उठाए जाने की अपील की है। फिलहाल महक को 6 साउथ इंडियन मूवीज में काम करने का ऑफर मिल चुका है।