लोअर-लौहारा पंचायत प्रधान निलंबित, विभाग ने बारीकी से की छानबीन

Monday, Oct 01, 2018 - 03:19 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): विकास खंड अम्ब के तहत ग्राम पंचायत लौहारा लोअर के मस्ट्रोल में पाई गई अनियमितता की गाज ग्राम पंचायत प्रधान पर गिरी है। मस्ट्रोल में पाई गई अनियमितता एवं कथित गड़बड़ी की जांच के बाद जिला पंचायत अधिकारी ने पंचायत के आला प्रतिनिधि को सस्पैंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के एक पूर्व प्रतिनिधि ने तथ्यों के साथ विभाग में शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत लौहारा लोअर में हुए विकास कार्यों के रिकार्ड में अनियमितताएं हैं। उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया था कि ग्राम पंचायत रिकार्ड के एक मस्ट्रोल में एक व्यक्ति की एक ही तिथियों में डबल हाजिरी लगाई गई है जिसमें हजारों का कथित गोलमाल हुआ है। शिकायत मिलने पर विभाग ने बारीकी से छानबीन की और मस्ट्रोल में कथित गड़बड़ी पाई गई।

जिला पंचायत अधिकारी ऊना रमन शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में खंड विकास अधिकारी द्वारा की गई जांच पड़ताल के परिणामस्वरूप विभाग ने उचित कार्रवाही करते हुए ग्राम पंचायत प्रधान को निलम्बित कर दिया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत लौहारा लोअर के प्रधान बंता राम का कहना है कि यह मामला वर्ष 2016 का है। उस वक्त वह नए-नए प्रधान बने थे और सचिव ने उक्त मस्ट्रोल पर उनके हस्ताक्षर करवा लिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग शुरू से उनके पीछे हाथ धोकर पड़े हुए हैं।

kirti