इंदौरा के लवदीप ने पास की UPSC परीक्षा, देशभर में हासिल किया 204वां रैंक

Sunday, Feb 11, 2024 - 07:37 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): कांगड़ा जिला के उपमंडल इंदौरा के गांव मकड़ोली के लवदीप सिंह ने यूपीएससी में देशभर में 204वां रैंक प्राप्त कर क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है। उन्हें यह सफलता उनके दूसरे प्रयास में मिली है। बता दें कि लवदीप सिंह पेशे से चिकित्सक हैं और वह होम्योपैथी औषधि एवं शल्य चिकित्सा में सोलन विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्रीधारक हैं। अपने दूसरे प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की केंद्रीय रक्षा सेवाएं परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले लवदीप सिंह चेन्नई में भारतीय रक्षा सेवा अधिकारी का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और रक्षा सेवाओं में एक अधिकारी के रूप में सेवाएं प्रदान करेंगे।

डाॅ. लवदीप सिंह के पिता दर्शन सिंह भी सेना में सेवाएं दे चुके हैं और सूबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं जबकि उनकी माता स्नेहलता गृहिणी हैं और बहन संजीवना कनाडा के सरकारी विभाग में सेवारत हैं। डाॅ. लवदीप सिंह ने अपनी सफलता के बारे में बताया कि उनके पिता-माता व बहन के साथ-साथ कर्नल डाॅ. मोहिंद्र पाल सिंह की निरंतर प्रेरणा से उन्होंने यूपीएससी करने की ठानी। पिता को सेना की वर्दी में देखकर सेना में जाने का मन होता था और पहले प्रयास में असफलता मिलने के बावजूद उन्होंने दूसरी बार परीक्षा दी और सफलता प्राप्त की।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay