बड़सर में तूफान से मक्की की फसल तबाह, विद्युत विभाग को भी भारी नुक्सान

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 04:58 PM (IST)

बड़सर (अशोक): बड़सर उपमंडल में देर रात आए तूफान से काफी नुक्सान हुआ है। तूफान से जहां मक्की की फसल को नुक्सान पहुंचा है, वहीं विद्युत विभाग को भी काफी हानि पहुंची है। तूफान के कारण बड़सर विद्युत सब डिवीजन कार्यलय के साथ लगते जंगल में बिजली के पोल टूट चुके हैं। बिजली की तारों पर पेड़ टूटकर गिर गए हैं, जिस कारण जौड़े अम्ब, ज्योली देवी, दांदड़ू, टिप्पर इत्यादी पंचायतों में देर रात से बिजली आपूर्ति बाधित है।

विद्युत विभाग के कर्मचारी कनिष्ठ अभियंता कुलदीप कुमार बंसल की अगुवाई में सुबह से बिजली की तारों पर गिरे पेड़ों को उठाने और नए बिजली के खम्भे लगाने में जुटे हैं ताकि विधुत आपूर्ति को बहाल किया जा सके। विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि देर रात तूफान आने से विभाग को काफी नुक्सान हुआ है। तूफान से बिजली के खंभे व तारें पूरी तरह से टूट चुकी हैं, जिसके चलते बिजली आपूर्ति बाधित है लेकिन विभाग के कर्मचारी बिजली बहाली के लिए जुटे हुए हैं। शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News