इस स्कूल का द्वितीय योग्यता परीक्षा परिणाम हुअा घोषित

Friday, Dec 09, 2016 - 11:44 AM (IST)

ऊना : लॉर्ड कृष्णा पब्लिक हाई स्कूल कोटला कलां में वीरवार को द्वितीय योग्यता परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। स्कूल के प्रबंधक शिव कुमार सैनी ने बताया कि कक्षा नर्सरी में सपना व मानवी चौधरी, एल.के.जी. ए में प्रणव, क्षमा, दृष्टि परमार, मनुप्रीत, शिवांशी, हर्ष, समरजीत, खुशी, अर्षिता व आकांक्षा, एल.के.जी. बी. में अलीशा, वंशिका व अभिनव, यू.के.जी. ए में राघव, जानवी, शुभम सैनी, गोबिन्द व सोनाक्षी और यू.के.जी. बी में अनवी, कल्पना व बाल कृष्णा ने ए ग्रेड प्राप्त किया है।

उन्होंने बताया कि कक्षा पहली में अदिति शर्मा, कृतिका सैनी, देविशका, किशन शर्मा व दलजीत कौर, कक्षा दूसरी में अंकुश, अनमोल, दक्ष, जसप्रीत, मन्नता, नैतिक, नंदिनी, रोहन व विनय ए में, भाग बी में पारुल, आरुषि शर्मा, कर्ण सैनी, केशव शर्मा, अर्जुन, दक्ष व वंशिका हांडा, कक्षा तीसरी भाग ए में पलविन्द्र सिंह, धु्रव कुमार, दिव्यांशी, अक्षय, ज्योति, अनमोल, प्रेरणा, रेशभ, प्रतिभा, वंश व निवेश, भाग बी में आदित्य, बलजीत, मनीश, रोहित, सिमरन, स्नेहा व वृंदा, कक्षा चौथी में कनिका, अंशुल, महकप्रीत, आशना, कनिका, पल्लवी, रमन सैनी, रीतिका, समीक्षा, संतोष व स्मृति भाग ए में, भाग बी में विधिका, अभिमन्यु, हर्ष, अंशिका व सारिका, कक्षा 5वीं में अमर सिंह, आर्यन, ऋतिक, महिमा, प्रभजोत, सिया, गोपेश व तरुण, भाग बी में वंशिका, ईशान, अंकिता, प्राची व मुस्कान, कक्षा छठी में आर्यन, इशिका, लक्षिता व सिमरन, कक्षा 7वीं में अवंतिका, दिवांशु, पायल व रजनी भाग ए में, भाग बी में अंकिता, गणेश, हिमांशु व शिव, कक्षा 8वीं में अंशिका, आराधिका, राखी, वरुण व विशाखा ने ए ग्रेड प्राप्त किया है।

कक्षा 9वीं में प्रथम आशीष शर्मा, द्वितीय दिव्या व तृतीय अमनदीप कौर, कक्षा 10वीं क में प्रथम साक्षी, द्वितीय केशव व तृतीय अमीषा, बी में प्रथम सतीश, द्वितीय श्वेता और तृतीय राहुल रहे। इस अवसर पर अध्यापकों में अनु बाला, अरिता कौशल, नरेश, आरती, सुमन, पूजा, किरण और मोनिका आदि मौजूद थे।