दशहरा उत्सव में आदि ब्रह्मा के दर्शन पाकर धन्य हो रहे श्रद्धालु

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 03:57 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान भगवान आदि ब्रह्मा जी के कैंप में श्रद्धालु दर्शन पाकर धन्य हो रहे हैं। आदि ब्रह्मा के कैंप में अपनी समस्याओं व व्याधियों को लेकर आ रहे श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधन किया जा रहा है। लोग अपनी मुरादें पूर्ण होने पर भेंट चढ़ा रहे हैं। आदि ब्रह्मा के पुजारी विकास कात्यायन, कारदार उत्तम राम, लंबरदार आशु ठाकुर व गुर जीत राम ने बताया कि उन्हें बेहद खुशी है कि आदि ब्रह्मा को इस कोरोना जैसी संकट की घड़ी में भी दशहरा पर्व में बुलाया गया है और देवता के दर्शन पाकर सभी श्रद्धालु धन्य हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आदि ब्रह्मा जिला के अधिष्ठाता देवता हैं तथा उनके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। गौर रहे कि आदि ब्रह्मा के प्रदेश में 2 ही मंदिर हैं। पहला मंदिर कुल्लू के खोखण गांव में है जबकि दूसरा मंडी जिला के टिहरी गांव में है। पुजारी ने बताया कि पहले आदि ब्रह्मा कुल्लू आए और उसके बाद मंडी के राजा द्वारा आदि ब्रह्मा जी का एक मोहरा चोरी करके टिहरी गांव में ले गए। इसलिए दोनों की जगह आदि ब्रह्मा जी की मान्यता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News