यहां चिकन विक्रेताओं की लूट, मनमाने दाम वसूल रहे

Sunday, Dec 22, 2019 - 11:04 AM (IST)

भोरंज (ब्यूरो): अब आप इसे भोरंज प्रशासन की ढील समझें या फिर चिकन विक्रेताओं की लूट, जिसका खमियाजा क्षेत्र की जनता को चिकन विक्रेताओं के मुंह बोले दाम से चिकन खरीदने को बेबस होना पड़ रहा है और संबंधित विभाग के अधिकारियों ने पूरी तरह से आंखें मूंद रखी हैं। आलम इस कदर बना हुआ है कि हर एक कस्बे मे हरेक विके्रता ने अपने-अपने रेट निर्धारित कर रखे हैं। चिकन के खरीददारों ओंकार सिंह, रणवीर सिंह, राकेश कुमार, अनिल कुमार, विजय कुमार, धीरज, सुनील कुमार, अशोक कुमार, कश्मीर सिंह व होशियार चंद इत्यादि ने बताया कि उपमंडल भोरंज के कस्बों बस्सी, भरेड़ी, सुलगवान, जाहू, मुंडखर, मनोह लदरौर, पट्टा, खरवाड़, महल, ताल, डेरा-परोल, कंज्याण, ढो व अवाहदेवी इत्यादि कस्बों में जितने भी चिकन विक्रेता हैं, उन्होंने अपनी सुविधा के अनुसार मनमाने दाम निर्धारित कर रखे हैं, जिसमें कहीं 120, 130, 140, 160 व 180 रुपए है तो कुछेक कस्बों में आलम यह भी देखने को मिला कि एक ही कस्बे मे एक दुकान में 160 तो दूसरी में 180 रुपए के हिसाब से काटा हुआ चिकन बेचा जा रहा है। मजे की बात तो यह है इन दुकानों जिनमें कई खोखा धारक भी हैं, जिनकी संख्या दर्जनों में है।

अधिकांश दुकानों में रेट लिस्ट का तो नामोनिशान ही नहीं है। इसके विपरीत कुछेक दुकानदारों ने तो बड़े-बड़े अक्षरों में चिकन रेट 120 रुपए अंकित कर रखा है और इन कस्बों से भोरंज प्रशासन के संबंधित विभाग के आलाधिकारी हर रोज इनकी दुकानों से होकर आंखें मूंदकर निकल जाते हैं, जिससे इनके हौसले और भी बुलंद हो चुके हैं। जनता ने एस.डी.एम. भोरंज व जिलाधीश हमीरपुर से मांग की है कि ऐसे दुकानदारों जोकि भोरंज के अधिकांश कस्बों मे एक किलो चिकन पर ही 40 से 60 रुपए अधिक का मुनाफा कमाकर जनता को लूट रहे हैं, के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए व हरेक दुकान में निर्धारित मूल्य बड़े अक्षरों में अंकित करवाया जाए। इसके बारे में एस.डी.एम. भोरंज डा. अमित शर्मा का कहना है इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और न ही कोई शिकायत मिली है। विके्रताओं को निर्धारित मूल्य पर ही सामान बेचना चाहिए, यदि ऐसा नहीं है तो दुकानदारों को सख्ती से रेट लिस्ट लगाने को कहा जाएगा।

kirti