टांडा में कोविड-19 पास के लिए लगी लंबी कतारें

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 11:42 AM (IST)

कांगड़ा (किशोर) : टांडा मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग के बाहर कोविड-19 के पास बनाने के लिए लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं जिससे यहां पर अपना इलाज करवाने आए दूर-दूर से लोग परेशान होने को मजबूर है। इन पंक्तियों में सैंकड़ों रोगी या फिर उनके तीमारदार कई घंटों से खड़े हैं जिस तरह से अस्पताल प्रशासन द्वारा कोविड-19 का पास बनाने के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा 4-5 कर्मचारियों को बिठा रखा है। यदि एक पास को बनाने के लिए 1 मिनट भी लगाया जाए तो 5 से 6 घंटे तक इन लोगों का नंबर नहीं आ पाएगा। आपातकालीन के बाहर बैठी व्हील चेयर पर 100 वर्षीय मेला देवी जो कि मुहल पायसा से आई है उनके पुत्र हंसराज ने बताया कि वह सुबह 10 बजे से यहां बैठे हैं और उसकी माता की हालत ठीक नहीं है लेकिन कोविड-19 के पास कब बनेगा उन्हें मालूम नहीं हैं और जब नंबर आएगा तो शायद डॉक्टर अंदर भी नहीं मिलेंगे।
PunjabKesari
इसी प्रकार ममता देवी हरिपुर निवासी का कहना है कि वह भी कोविड-19 के पास बनाने के इंतजार में है। उसका बेटा जो कि लाइन में लगा हुआ है ना जाने कब उसका नंबर आएगा। व्रत दास गरली, कुलदीप चंद इत्यादि कई लोगों का कहना है कि वह सुबह से इस लाइन में खड़े हैं लेकिन ना जाने उनका नंबर कब आएगा। उनका कहना है कि 4 लोगों को अंदर पांच बनाने के लिए बैठा रखा है इन्हें यदि प्रशासन 4 से 8 कर्मचारियों को बिठाए तो शायद उनका यह पास आधे समय में बन जाएगा तथा वह डॉक्टर को दिखाकर शाम को अपने घर लौट सकते हैं। इस संबंध में जब टांडा के अधीक्षक अभियंता सुरेंद्र ङ्क्षसह से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी तरफ  से बहुत अच्छी व्यवस्था की हुई है तथा शीघ्र ही इनके पास बन जाएंगे तथा यह डॉक्टर को अपना इलाज करवा सकेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News