नाहन में इस दिन शुरू होगा लोक उत्सव, सिरमौरी संस्कृति की देखने को मिलेगी झलक(Video)

Wednesday, Dec 12, 2018 - 04:20 PM (IST)

नाहन (सतीश): 22 नवम्बर से नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में सिरमौरी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डायनेमिक युवा मंडल द्वारा नाहन में सिरमौर लोक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 22 से 29 नवम्बर तक आयोजित हो रहे इस उत्सव में सिरमौर जिला की संस्कृति देखने को मिलेगी।

लोक उत्सव में होंगी 3 स्टार नाइट  

नाहन में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए डायनेमिक युवा मंडल के अध्यक्ष सतीश राणा ने बताया कि इस उत्सव में विशेष रूप से प्रदेश के नामी लोक गायकों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में सिरमौर के लोक कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। लोक उत्सव में 3 स्टार नाइट आयोजित होंगी, जिनमें हिमाचली लोक गायक कुलदीप शर्मा, ए.सी. भारद्वाज और डा. मदन झालटा प्रस्तुति देंगे।

युवा गायकों को मंच प्रदान करता है डायनेमिक युवा मंडल

आयोजकों के अनुसार सिरमौर लोक उत्सव को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिला में छुपी प्रतिभाओं को सामने लाना है। डायनेमिक युवा मंडल द्वारा सभी युवा गायकों को यह मंच प्रदान किया जाता है।

Vijay