लोकसभा चुनावों को लेकर ऊना की सीमाएं सील, चप्पे-चप्पे पर रहेगा पुलिस का पहरा (Video)

Thursday, May 16, 2019 - 01:24 PM (IST)

ऊना (अमित) : हिमाचल प्रदेश में 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर ऊना जिला में चप्पे चप्पे पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती कर दी गई है। खासतौर पर पुलिस प्रशासन द्वारा पंजाब के साथ लगती ऊना जिला की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। पंजाब के रोपड़ और होशियारपुर जिलों से ऊना को आने वाले छोटे-बड़े 25 रास्तों पर पुलिस के जवान 24 घंटे पैनी नजर बनाये हुए है। वहीं हिमाचल के मुख्य प्रवेश द्वारों मैहतपुर, पंडोगा, अजौली, बाथड़ी, गगरेट और मरवाड़ी बैरियरों पर पुलिस और होमगार्ड जवानों के अलावा अर्द्धसैनिक बलों के जवान भी जिला में प्रवेश करने वाली सरकारी और निजी बसों के साथ साथ सभी वाहनों की गहनता से जांच कर रहे है।

जिला ऊना में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न करवाने के लिए जहां 900 के करीब हिमाचल पुलिस और होमगार्ड के जवानों की सेवाएं ली जा रही है वहीँ 350 के करीब अर्द्धसैनिक बलों के जवान भी अपनी सेवाएं दे रहे है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन द्वारा ऊना जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के संयुक्त फ्लैग मार्च भी करवाए गए है ताकि लोगों को सुरक्षित मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके।

kirti