इस बार चुनाव में पांवटा के 80 से ज्यादा परिवार नहीं करेंगे Vote, घरों के आगे लगाए ये Board(Video)

Saturday, May 04, 2019 - 04:54 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): लोकसभा चुनाव में चंद दिनों का समय बाकी बचा हुआ है। राजनीतिक दल के बड़े व् स्थानीय नेता अपनी-अपनी पार्टी के लिए लोगों से वोट की अपील के लिए जुटे हुए है। घर-घर जाकर मतदाताओं को लुभाया जा रहा है। लेकिन नेताओं को इस बार पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 से वोट नहीं मिलने वाले क्योंकि यहां की जनता नेताओं के झूठे आश्वासनों से तंग आ चुकी है।

लोगों का कहना है कि वार्ड नंबर 10 में गन्दगी का आलम यह है कि महिलाओं और बच्चों के पांव चर्म रोग की चपेट में आ गए है और एक अज्ञात लाइलाज बीमारी से जूझ रहे है। न तो इनकी तरफ नेताओं ने ध्यान दिया और न ही प्रशासन और सरकार ने। उनका कहना है कि गत 15 वर्षो से यहां एक ही परिवार के सदस्य बारी बारी से नगर परिषद का चुनाव जीत कर राज कर रहे है। उ्नहोंने कहा कि जनता ने जिन्हें काम के लिए चुना उन्होंने गत साढ़े तीन वर्षो से वार्ड का दौरा नहीं किया। जिसके चलते उन्होंने मतदान न करने का सामूहिक निर्णय लिया है, लोगों ने अपने घरों व गलियों में पोस्टर भी जड़ दिए है " विकास नहीं तो वोट नहीं " इस बार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का लोगो ने प्रण ले लिया है। क्योंकि न तो इनके पास सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा और न ही इनका दुख दर्द बांटने नेता इनके बीच आए।
 

kirti