लोकसभा चुनावों को लेकर पांवटा पुलिस सख्त, चप्पे-चप्पे पर बढ़ाई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था(Video)

Wednesday, Mar 13, 2019 - 04:32 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): लोकसभा चुनावों के चलते पांवटा साहिब के बहराल और गोबिंदघाट बैरियरों पर हर आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों की सख्त तलाशी ली जा रही है। अन्य राज्यों से सीमांत नगर होने के कारण पांवटा पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। शहर की अन्य प्रदेशों से लगती सीमाएं सील कर दी गई हैं ताकि लोकसभा चुनाव पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। एसपी सिरमौर ने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को आदेश जारी किए हैं कि विशेषकर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी जाए। 

उल्लेखनीय है कि पुलिस उपमंडल पांवटा साहिब तीन राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व हरियाणा की सीमा को छूता हुआ है। यहां पर प्रवेश करने के आधिकारिक करीब आधा दर्जन रास्ते हैं जिसमें यमुना बैरियर, बहराल बैरियर, हरिपुरखोल बैरियर व मीनस बैरियर शामिल है। इसके अतिरिक्त भी अवैध कार्य करने वालों के लिए अन्य चोर रास्ते भी शामिल हैं जो ज्यादातर यमुना से होकर गुजरते हैं, जहां पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी।

Ekta