मैड़ी की शिवानी मिलिटरी नर्सिंग सर्विसेज में बनी लैफ्टिनैंट

Tuesday, Mar 30, 2021 - 06:24 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी) : उपमंडल अम्ब के तहत मैड़ी गांव की शिवानी डढवाल ने मिलिटरी नर्सिंग सर्विसिज में लैफ्टिनैंट का पद प्राप्त करके जिला ऊना का नाम रोशन किया है। बेटी की उपलब्धि पर माता-पिता व अन्य सगे संबंधी गर्व महसूस कर रहे हैं। शिवानी डढवाल के पिता गुरदेव सिंह डढवाल आर्मी से सूबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त हैं व माता सुनीता डढवाल गृहिणी हैं। शिवानी ने जमा-2 तक की शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल से उत्तीर्ण करने के उपरांत महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय अम्ब में बीएससी मेडिकल में प्रवेश लिया परंतु होनहार बेटी का सपना तो पिता की तरह आर्मी में सेवाएं देना था। वर्ष 2016 में बीएससी द्वितीय वर्ष के दौरान ही उसका चयन मिलिटरी नर्सिंग सर्विसिज कोलकाता के लिए हुआ। कमांड अस्पताल कोलकाता में साढ़े 4 वर्ष की ट्रेनिंग लेने के बाद उसने लैफ्टिनैंट बनकर अपने सपने को साकार किया है। अब लैफ्टिनैंट शिवानी डढवाल अपनी सेवाएं मिलिटरी अस्पताल अम्बाला छावनी में देगी।
 

Content Writer

prashant sharma