लॉकअप हत्याकांड : IG जैदी सहित 9 पुलिस कर्मियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी

Tuesday, May 08, 2018 - 08:02 PM (IST)

शिमला: गुड़िया रेप और मर्डर केस से जुड़े पुलिस लॉकअप हत्याकांड मामले में पूर्व आई.जी जहूर जैदी व पूर्व एस.पी. डी.डब्ल्यू. नेगी सहित अन्य 9 पुलिस कर्मियों की न्यायिक हिरासत एक बार फिर बढ़ गई है। मंगलवार को न्यायिक अवधि पूरी होने पर सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। इस दौरान अदालत से सभी आरोपियों को आगामी 14 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश सुनाए गए। कोर्ट में आरोपियों ने कहा कि जांच एजैंसी सी.बी.आई. ने जो दस्तावेज उपलब्ध करवाए हैं, उनमें से कुछ पढ़ने योग्य नहीं हैं। इस पर सी.बी.आई. ने कोर्ट को बताया कि लिखित में संबंधित दस्तावेज दे दिए जाएंगे। इस केस में सी.बी.आई. पूर्व एस.पी. नेगी को छोड़ अन्य सभी आरोपियों के वॉयस सैंपल ले चुकी है, ऐसे में जांच एजैंसी को उम्मीदें हैं कि सूरज हत्याकांड में एस.आई.टी. द्वारा रचे गए षड्यंत्र का वॉयस सैंपल की रिपोर्ट से खुलासा हो जाएगा। इसी कड़ी में अब जांच एजैंसी को फोरैंसिक प्रयोगशाला से रिपोर्ट मिलने का इंतजार है।


एस.आई.टी. के बाद नेगी की गिरफ्तारी
गुड़िया केस में एस.आई.टी. द्वारा पकड़े गए एक कथित आरोपी सूरज की पुलिस लॉकअप में बीते वर्ष 19 जुलाई को मौत हो गई थी। इसके बाद मामले की जांच शुरू करते हुए सी.बी.आई. ने पूर्व आई.जी. जहूर जैदी सहित अन्य 8 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद डी.डब्ल्यू. नेगी के रूप में बीते वर्ष 9वीं गिरफ्तारी की गई थी।

Vijay