गर्मियां सर पर लॉकडाउन से टैंकों के काम लटके

Wednesday, Apr 29, 2020 - 01:23 PM (IST)

स्वारघाट (पवन) : जिला बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के अंतर्गत चंगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बैहल और कौडवाली पंचायतों के  करीब 5 हजार आबादी की प्यास बुझाने वाला 1लाख 33000 लीटर क्षमता वाले टैंक का मुरम्मत कार्य भी लटक गया है। इस उठाऊ पेयजल योजना के तहत बैहल से पानी लिफ्ट करके इसमें डाला जाता था, जिसके बाद यह पानी ग्राम पंचायत बैहल और कोंडावाला पंचायत के लोगों को प्यास को बुझाता था। लेकिन अब आधे अधूरे पड़े इस कार्य के ना होने के कारण लोगों को गर्मियों के मौसम में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को अभी से ही पानी के लिए दर-दर भटकना शुरू हो गया है।

यहां यह भी कहना उचित होगा कि गर्मियों का सीजन अभी शुरू ही हुआ है अगर इस टैंक का मरम्मत कार्य समय रहते पूरा नहीं  हुआ तो आने वाले दिनों में दोनों पंचायतों के बाशिंदों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पूर्व में आईपीएच विभाग द्वारा 2 टैंकों के माध्यम से इन पंचायतों के लोगों को पानी की आपूर्ति की जाती थी लेकिन अब 1 टैंक का मरम्मत कार्य लटकने से एक ही टैंक से पानी की आपूर्ति की जा रही है जिससे ग्रामीणों का गुजारा नहीं हो रहा है। बताते चलें कि इस टैंक का निर्माण वर्ष 1982-83 में किया गया था। जिसके बाद दरारें और छत खराब होने के कारण इस टैंक का मरम्मत का कार्य ठेकेदार को आवंटन कर दिया था। ठेकेदार द्वारा इस काम को शुरू भी कर दिया था लेकिन लॉक डाउन होने की वजह से यह काम बंद पड़ा हुआ है।
 

Edited By

prashant sharma