लॉकडाऊन से गहराया दवाइयों का संकट

Thursday, Apr 02, 2020 - 12:07 PM (IST)

ऊना, (सुरेन्द्र शर्मा ) : लॉकडाऊन के बाद अब दवाईयों की किल्लत सामने आने लगी है। पंजाब सहित अन्य राज्यों के स्टॉकिस्टों से सप्लाई न होने की वजह से दवाइयों का भंडार कम होने लगा है। कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीश चड्ढा ने माना कि काफी दिक्कत आ रही है। मामला उठाया भी गया है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। दूसरे राज्यों के बड़े-बड़े स्टॉकिस्ट का कहना है कि ढुलाई के लिए वाहन न मिलने और जरूरी पास उपलब्ध न होने से दवाई नहीं आ पा रही है। कैमिस्ट हैप्पी कहते हैं कि यदि प्रशासन दूसरे राज्यों में जाने की अनुमति दे और पास बनाए तो वह खुद गाड़ी में स्टॉकिस्ट से दवाईयों ला सकते हैं।
 

kirti